बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोश हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने अवैध तरीके से रेत खनन को बंद कराने की मांग की है।
दरअसल यह पूरी घटना पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी की है। जहां पर आए दिन अवैध रेत के परिवहन का धंधा चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची गली में खेल रही थी। तभी अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद से प्रशासन के ऊपर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया है। परिजनों की मांग है कि, उन्हें 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए। साथ ही अवैध रेत खनन को बंद कराया जाए।
ग्रामीणों ने बताया की आए दिन यहां से अवैध रूप से गाड़ियों में रेत भरकर ले जाया जाता है। खनिज वन विभाग और ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह में अवैध रूप से रेत रेत भरवा रहे है। अवैध रेत खनन बंद नहीं होगा तब तक शव को नहीं उठाने देंगे।