बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शराब के लिए पैसे मांगने, नहीं देने पर गाली गलौज करने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने शनिवार को दर्ज कराई गई थी। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अश्वनी केंवट से मोनू यादव ने शराब पीने के लिए पैसे मांगा और नहीं देने पर जाति-सूचक गालियां दी। वहीं, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की। धक्का-मुक्की होने से बिजली खंभे से टकराकर बोल्डर पर गिर गया। जिससे चोटें भी आई है। मोपका पुलिस चौकी के प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि, अश्वनी यादव के मेडिकल मुलाहिजा में डॉक्टर ने चोट की प्रकृति साधारण, चोट कड़े और भोथरे (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु से आना बताया। इस आधार पर आरोपी मोनू यादव की गिरफ्तारी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।