धमतरी।ड्यूटी करने के बाद घर जा रहे डीआरजी पुलिस जवान को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल जवान को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल स्थित पुलिस सहायता केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम डोहलापारा निवासी मोहित सूर्यवंशी 27 वर्ष डीआरजी पुलिस जवान था, जो नगरी में पदस्थ था। 14 अक्टूबर को शाम छह बजे ड्यूटी कर अपने मोटर साइकिल से अपने गांव डोहलापारा जा रहा था, तभी गढ़डोंगरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी।, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल नगरी लाया गया। जवान की स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए धमतरी रिफर कर दिया गया। धमतरी के निजी अस्पताल में रात साढ़े नौ बजे लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 15 अक्टूबर की सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को दे दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।