रावण दहन मैदान में मंच निर्माण के दौरान करंट से कर्मचारी की मौत


रायपुर। राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान में मंच निर्माण के दौरान एक कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण मैदान रावण दहन के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। वहीं स्टेज पर एक कर्मचारी परमानंद ध्रुव (37 वर्ष) काम कर रहा था ।तभी अचानक उसे बिजली का झटका लगा, जिससे वह ऊपर से नीचे गिर पड़ा।करंट लगने से अचेत हुए परमानंद को मौके पर सीपीआर दिया गया और तुरंत एंबुलेंस से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं मौके पर बेहोश हुए मृतक का साथी मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post