रायपुर। एक सीट पर छत्तीसगढ़ में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी को बीजेपी ने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। इस बात का ऐलान पार्टी की तरफ से शनिवार को किया गया। सुनील सोनी रायपुर से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं। वह बीजेपी के रायपुर से वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं।