छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द की भर्ती परीक्षा संपन्न

 

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से अपरान्ह 02:15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित हुई। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत 16514 परीक्षार्थी शामिल होने थे। जिसमें से 7800 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 8714 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से ज़िले में 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। ज़िला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी केंद्रों पर अधिकारियों की नामज़द ड्यूटी लगायी है। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति करते हुए पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post