केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा का रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत



रायपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि जेपी नड्डा संगठन के सभी बड़े नेताओं के साथ एक बैठक लेंगे। प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर एक रिव्यू मीटिंग भी करेंगे। नड्डा भाजपा के सदस्यता अभियान में अपना टारगेट पूरा कर चुके सांसद-विधायक और अलग-अलग इलाकों के जन प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।



बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने सदस्यता अभियान में अच्छी सफलता हासिल की है। अब तक छत्तीसगढ़ में 19 लाख भाजपा सदस्य बन चुके हैं। निर्धारित अवधि में प्रदेश भाजपा सदस्यता का लक्ष्य हासिल करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post