प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कन्या छात्रावास मचेवा का किया आकस्मिक निरीक्षण


महासमुंद।  प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने जिले के दौरे थे। उन्होंने बुधवार को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास मचेवा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री बघेल ने छात्रावास की व्यवस्था और संचालन के संबंध में सीधे बच्चों एवं अधीक्षक चित्ररेखा खांडे से वार्तालाप किया। इस दौरान मंत्री द्वारा सभी बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, किचन इत्यादि का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बच्चों में साफ-सफाई और अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप के निर्देश भी दिए। इस दौरान सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शिल्पा साय मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post