रायपुर। वंदे भारत सोमवार को रायपुर से विशाखापट्टनम ट्रायल के तौर पर चलेगी। रेलवे ने इसके शेड्यूल में बदलाव किया है। पहले यह रायपुर स्टेशन से सुबह 10.30 बजे विशाखापट्टनम के लिए छूटनी थी। अब यह शाम 4.15 बजे रवाना होगी और रात 12.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान स्टेशन पर राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे।
यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 5.45 को रवाना होगी और रायपुर 6.08 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से 6.13 बजे रवाना होगी और 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। ठीक इसी तरह विशाखापट्टनम से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और 10.19 बजे रायपुर पहुंचेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस का दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टीटलागढ़, कैसिंगा, रायगढ़, विजया नगरम और विशाखापट्टनम में ठहराव दिया गया है। रेलवे इसे सप्ताह में छह दिन चलाएगा ऐसी संभावना है।