तीजा-पोरा तिहार मनाने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में पहुंच रही हैं महिलाएं

 


रायपुर, मुख्यंत्री निवास में  तीजा पोरा मनाने  के लिए महतारी- बहनें  सजधजकर पहुंचने  लगी  है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी बहनों  के साथ पोरा तिहार  मनाएंगे। मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार उपहार भी  देंगे। 

इस  अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

महिलाएं लेंगी बच्चों को अच्छा पोषण देने के लिए शपथ 

मुख्यमंत्री करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन

Post a Comment

Previous Post Next Post