26/09/2024,रायपुर:प्राथमिक शाला पलौद के शाला विकास समिति में अध्यक्ष पद पर मोनू मुकेश निर्मलकर को मनोनित किया गया ।
इस प्रकार संघटन के द्वारा जिम्मेदारी देने के लिए और भरोसा जताने के लिए मोनू निर्मलकर ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी का और मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा जी समेत शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
मुकेश निर्मलकर ( मोनू ) ने अपने समाज का नाम रोशन किया है बता दे मोनू मुकेश निर्मलकर अपने क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है । वर्तमान में भाजपा पार्टी के द्वारा उनको संयोजक सोशल मीडिया मंदिर हसौद मंडल का कार्यभार सौंपा गया है जिसे में बखूबी निभाते है। मोनू सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है । जिससे प्रदेश के रजक धोबी समाज में भी वे कार्य करते रहते है।
प्राथमिक शाला पलौद के शाला विकास समिति में अध्यक्ष पद प्राप्त करने पर ग्राम पलौद अटल नगर, नया रायपुर क्षेत्र के सभी लोगो में हर्ष का माहौल है। परिवार और समाज जनों ने उनके इस उपलब्धि पर मोनू मुकेश को बधाई और शुभकामनाएं दी है।