महासमुंद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 21 सिंतबर 2024 दिन शनिवार को सम्पूर्ण देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा के द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशली कदम है। आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय प्रधान जिला न्एवं सत्र यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के सभाकक्ष में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई।
बैठक में बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ चर्चा के दौरान माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा प्री लीटिकेशन संबंधी मामले प्रस्तुत कर प्रकरणों का निराकरण कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में माननीय जिला न्यायाधीष द्वारा बैंक के प्री-लिटिगेशन जैसे संबंधित मामले इस प्रकार के प्रकरणों को अधिक से अधिक नेशनल लोक अदालत में रखे जाने के निर्देष दिए ताकि ऐसे प्रकरणों को आसानी से आपसी सुलह के माध्यम से निराकरण किया जा सके।