अम्बागढ़ चौकी के 104 गांवों में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए प्रशिक्षण संपन्न


मोहला । डिजिटल क्रॉप सर्वे एक आधुनिक पहल है जिसे राज्य सरकार ने किसानों की सहायता और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए शुरू किया है। इस सर्वे का उद्देश्य खेती की ज़मीन, फसल पैटर्न, फसल के प्रकार, क्षेत्रफल, और फसल की उत्पादकता से संबंधित जानकारी को डिजिटल रूप में संकलित करना है। गतदिवस को डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर की उपस्थिति में तहसील अम्बागढ़ चौकी के 104 ग्राम में होने वाले डिजिटल क्रॉप सर्वे का शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डिजिटल क्रॉप सर्वे की बारीक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया। प्रशिक्षण में तहसीलदार अम्बागढ़ चौकी अनुरिमा एस टोप्पो, नायब तहसीलदार अम्बागढ़ चौकी दिनेश कुमार व हेमलता सलाम उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post