कलेक्टर ने विकासनगर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों का लिया जायजा

कोंडागांव। जिला मुख्यालय कोंडागांव के विकास नगर स्टेडियम में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गरिमापूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। आगामी 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारी का जायजा लिया जाएगा। कलेक्टर श्री दुदावत ने स्टेडियम के आस-पास साफ-सफाई और रंग-रोगन अच्छी तरह से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था व निमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, गाड़ी पार्किंग, प्रवेश द्वार, परेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शहीदों के परिजनों के सम्मान, देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर, अतिरिक्त पुसिल अधीक्षक रुपेश कुमार डांडे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री निकिता मरकाम, पुलिस उपाधीक्षक सतीश भार्गव सहित राजस्व, पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण, उद्यानिकी, उद्योग और नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post