बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी पहुँचकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। डाॅ. कन्नौजे ने प्रस्तावित माॅडल अमृत सरोवर, लखपति दीदी योजना और जनपद कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कनेरी में कंकालिन मंदिर के समीप तालाब को माॅडल अमृत सरोवर चिन्हाकिंत किया। इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने जनपद सीईओ और एसडीओ आरईएस को योजना अंतर्गत चल रहे कार्य को समय-सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने लखपति दीदी योजना के तहत् अर्पणा महिला स्व. सहायता समुह, जय महालक्ष्मी स्व. सहायता समुह के महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान महिला समूह की अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने बताया कि महिला समुह द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियो का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सिलाई प्रशिक्षण कार्य, कपड़ा बेचने एवं सिलाई कार्य के साथ ब्यूटी पार्लर का भी संचालन कर रही है।
सीईओ ने जनपद कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों को कार्यालयीन दस्तावेजो एवं निर्माण कार्यो के नस्ती को व्यवस्थित तरीके से रखने एवं कार्यालय की स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद सीईओ उमेश रात्रे, एसडीओ (आरईएस) मुकेश देंवागन, एपीओ मनरेगा ओ.पी. साहू, एपीओ बिहान नितेश साहू, राकेश मानकर बिहान योजना एवं जनपद स्तर के उपअभियंता, तकनीकी सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।