रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में आज से फिर बारिश का दौर शुरू होगा। हालांकि मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश हुई है। सरगुजा संभाग में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया था। सरगुजा के जशपुर, कुनकरी, पत्थलगांव, बगीचा, बागबहार, अंबिकापुर, बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी में हलचल और निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.इसकी वजह से सरगुजा संभाग में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा के 21 अगस्त के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान आईएमडी की तरफ से जारी किया गया है. उसमें प्रदेश के सास साथ सरगुजा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 21 से लेकर 25 अगस्त तक प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 806.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 440.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 799.1 मिमी, बलरामपुर में 1160.5 मिमी, जशपुर में 648.0 मिमी, कोरिया में 815.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 817.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 689.8 मिमी, बलौदाबाजार में 828.5 मिमी, गरियाबंद में 766.3 मिमी, महासमुंद में 580.5 मिमी, धमतरी में 729.1 मिमी, बिलासपुर में 715.0 मिमी, मुंगेली में 789.3 मिमी, रायगढ़ में 722.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 458.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 800.0 मिमी, सक्ती 677.4 मिमी, कोरबा में 1006.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 756.7 मिमी, दुर्ग में 512.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 640.1 मिमी, राजनांदगांव में 836.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 935.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 595.4 मिमी, बालोद में 857.1 मिमी, बेमेतरा में 464.9 मिमी, बस्तर में 886.6 मिमी, कोण्डागांव में 803.9 मिमी, कांकेर में 1039.4 मिमी, नारायणपुर में 944.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1025.1 मिमी और सुकमा जिले में 1118.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।