स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों में एसडीएम-तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के दिए निर्देश

बिलासपुर । जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा की क्या स्थिति जांचने शनिवार को एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों व स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने निरीक्षण के दौरान टीम अस्पताल व स्कूलों बंद पाया तो कई जगह डाक्टर, शिक्षक व अन्य कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। ड्यूटी हावर में अधिकांश स्कूलों व हास्पिटल में ताला लटकता मिला, तो कुछ स्कूल व हास्पिटल में ताला खुला था लेकिन कार्यरत कर्मचारी लापता थे। इस पर कलेक्टर ने कहा, एसडीएम और तहसीलदारों द्वारा की गई जांच में जो भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीईओ और सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि गैरहाजिर कर्मचारियों की जानकारी तैयार करने कहा गया है। सरकारी संस्थानों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन में कटौती व अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post