चुनावी तारीखों का हुआ ऐलान तो एक्टिव हुई बीजेपी, इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बीच ही, बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने प्रदेश ईकाई से लेकर पंचायत लेवल तक अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर रखा था और आज पार्टी ने दस साल बाद केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर पहली बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कमेटी का गठन कर दिया है, जिसमें राज्य के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई नेताओं को अहम चुनावी अहम जिम्मेदारी दी गई हैं।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चुनाव समिति में राज्य और केंद्र के कई अहम नेताओं को जगह दी है। केंद्र शासित में प्रदेश में चुनाव के लिए बनाई कई बीजेपी की समिति मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा, सांसद राज्यसभा गुलाम अली खटाना को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

इतना ही नहीं, दस साल बाद होने वाले जम्मू कश्मीर के इस विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समिति में बीजेपी ने अशोक कौल, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, महासचिव सुनील शर्मा, महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, महासचिव डॉ. दरक्शां अंद्राबी, पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा, पूर्व एमएलए अजय भारती, पूर्व एमएलसी और महिला मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा शामिल हैं।

इसके अलावा इस समिति के लिए पार्टी ने कुछ नेताओं को स्पेशल कामों के लिए नामित किया है। इस लिस्ट में जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री, तरुण चुघ, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर, आशीष सूद, सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर और डॉ. नरिंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post