पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

 


नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि." वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम नेता पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थर वीर भूमि पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पूर्व पीएम ने अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया. खरगे ने एक पोस्ट कर कहा, "आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में लाए."

उन्होंने आगे लिखा, "उनकी कई उल्लेखनीय पहल जैसे मतदान की आयु 18 वर्ष तक कम करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, शांति समझौते जारी रखना, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति ने परिवर्तनकारी बदलाव लाए. हम भारत रत्न राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं."

Post a Comment

Previous Post Next Post