राजनांदगांव। राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। ट्विटर पर लिखा, बोल कांवड़िया बोल बम……. बोल बम,, बोल बम...आज सावन सोमवार के पावन दिवस पर नन्दई चौक, राजनांदगाँव में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। बाबा महादेव को अर्पित करने जल लेकर जा रहे सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो और हमारा छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़े ऐसी कामना करता हूँ।
बता दें कि भगवान शिव देवों के देव महादेव में जल अभिषेक की परम्परा सदियों चली आ रही है। हर वर्ष श्रावण माह में कांवरियों द्वारा पदयात्रा कर शिव मंदिरों में जल चढ़ाया जाता है, जिसे कांवड़ यात्रा कहा जाता है।