हरेली तिहार : राजिम विधायक और कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के तहत निर्मित आवास के प्रांगण में किया पौधरोपण

गरियाबंद। हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के किसानों एवं ग्रामवासियों के लिये महत्वपूर्ण अवसर है। राज्य शासन द्वारा इस दिन वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में राजिम विधायक रोहित साहू ने ग्राम देवरी में और कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ग्राम सोहागपुर में हितग्राहियों के घर जाकर पीएम आवास योजना के तहत नव निर्मित आवास के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान विधायक साहू ने देवरी की निवासी सुखमत बाई के पीएम आवास और कलेक्टर ने सोहागपुर के ग्रामीण सालिक राम के पीएम जनमन आवास में पौध रोपण किया। हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सभी ने छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली के दिन खेती किसानी के पारंपरिक औजारों एवं उपकरणों का विधि विधान से पूजन किया। साथ ही जिले की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधायक और कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर पौधरोपण कर शासन के सहयोग से नए घर मिलने की शुभकामनाएं देते हुए एवं उनके घर रोपित पौधे का अच्छे से देखभाल करने की बात कही। साथ ही अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। ग्राम देवरी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सोहागपुर में आकांक्षी ब्लॉक अंर्तगत संपूर्णता अभियान जन चौपाल का हुआ आयोजन - 

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में व जिला पंचायत सीईओ रीता यादव व जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ अमजद जाफरी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कस के आश्रित पीवीटीजी (विशिष्ट पिछड़ी जनजाति) ग्राम सोहागपुर में हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कस ब्लॉक गरियाबंद मे पीएम आवास, पीएम जनमन,मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों में पौधारोपण कार्य किया गया। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान जन चौपाल की शुरुआत की गई ,आयोजन में प्रमुख 6 संकेतक पर आकांक्षी ब्लॉक फेलो द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अभियान को जनमानस तक पहुंचाने एवं लाभ दिलाने पर नागरिको का ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं सीईओ यादव ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही बाकी लोगों को भी प्रेरित किया। कलेक्टर  द्वारा नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान को दिए गए समय अनुसार शत प्रतिशत छह संकेतक पूर्ण करने निर्देश दिया गया। उन्होंने लोगों को सम्पूर्णता अभियान के बारे मे जानकारी दी और सभी को अभियान से जोड़ने में योगदान देने को कहा। कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 6 गर्भवती महिलाओं को पौधा वितरण, 5 कृषकों को मृदा कार्ड वितरण , 39 जनमन आवास हितग्राहियों को पौधा वितरण, बिहान अंर्तगत समूह के चक्रीय निधि,1 जनमन आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं श्रीफल व साल भेंट कर हितग्राहियों को सम्पूर्णता अभियान पर सम्मानित कर विशेष चर्चा रखी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत गरियाबंद अमजद जाफरी, सरपंच रविन्द्र कुमार ध्रुव पंच, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सिराज खान,आकांक्षी ब्लॉक फेलो प्रकृति गौतम, मिथलेश वर्मा,आवास ब्लॉक समन्वयक खुशबू राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू, प्रफुल देवांगन,यंग प्रोफेशनल, ब्लॉक समन्वयक एवं संबंधित विभागों के ब्लॉक अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post