प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ियों का हुआ चयन

कोरबा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर जिला में आवासीय बालिका खेल अकादमी सत्र 2024-25 तथा बिलासपुर जिला में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में हॉकी खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इस चयन ट्रायल में कोरबा जिला से गोपाल दास महंत, हॉकी प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में कुल 30 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से नंदनी खुंटे, निकिता महंत, ममता धीवर एवं सावित्री सागर कुल 04 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आवासीय बालिका खेल अकादमी रायपुर में अपना स्थान हासिल कर अकादमी हेतु चयनित हुए। इसी तरह कु. नैंसी बरेठ एवं रितेश टंडन कुल 02 खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर अंतर्गत आवासीय बालक/बालिका खेल अकादमी में हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी क्रमशः रायपुर एवं बिलासपुर आवासीय अकादमी में आज प्रवेश हेतु रवाना हुए। खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी चयनित खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश हेतु तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post