10वी और 12वी के बच्चों को प्रथम आने पर 5001 रुपए की इनाम राशि दिया जाएगा-ओमन चन्द्राकर

 


मृत्युंजय निर्मलकर, रायपुर:शा.उच्च.मा.विद्यालय परसदा (पलौद) में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमन चन्द्राकर द्वारा 10 वी से लेकर 12 वी के बच्चों को प्रथम आने पर 5001 की राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा किया गया,इस घोषणा से बच्चो में पढ़ाई के प्रति विशेष रुचि देखने को मिलेगा।



विधायक प्रतिनिधि रिंकू चन्द्राकर ने अपने सम्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश के विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए,साथ ही सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आने को कहा,विद्यार्थियों की मांग को प्रमुखता से रखा जिसमे वार्षिकोत्सव, खेलकूद जैसे कार्यक्रम को नियमित रूप से शामिल करने के लिए प्राचार्य जी को कहा।


समिति के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के सभी प्रतिभागियों को शिक्षक दिवस के दिन प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया जाएगा।


इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच  पार्वती नरेंद्र जांगड़े जी,प्राचार्य बंडारु जी,उपप्राचार्य एम.एल.चन्द्राकर जी,समिति के सदस्य चंद्रशेखर चन्द्राकर,देवेंद्र चन्द्राकर,सुभाष पाल,रमेश घृतलहरे,श्रीमती दुलारी हरि धीवर,चंद्रहास चन्द्राकर जी,राज मानिकपुरी साथ ही शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


 
झंडारोहण कर समिति एवं शिक्षको द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी! कार्यक्रम में विद्यार्थियों रंगारंग प्रस्तुति कर अनेकता में एकता यही भारत की विशेषता है संदेश देने का प्रयास किया गया ।





Post a Comment

Previous Post Next Post