सड़क पर उतरे स्कूली छात्र, सड़क मरम्मत की मांग को लेकर 5 घंटे तक किया चक्काजाम

रायगढ़। रायगढ़ खरसिया से छाल होते हुए धरमजयगढ़ मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर अवस्था में है। हालात यह है कि बारिश होने पर यह मार्ग कीचड़ से लथपथ हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोग तो परेशान हो रहे हैं। वहीं स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे खेदापाली चौक के पास खेदापाली, नावापारा कॉन्वेट स्कूल व नवापारा हाई व मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क पर खड़े होकर चक्काजाम कर दिया। खरसिया से धरमजयगढ़ जाने वाली यह प्रमुख मार्ग है। ऐसे में उक्त मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। मामले की जानकारी मिलते ही छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस और छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने आनन-फानन में तत्कालिक रूप से उक्त जर्जर मार्ग पर क्रस डलवा कर जेसीबी से मार्ग को चलने लायक बनवाया। तब जाकर चक्काजमा खत्म हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि, इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिस कारण बाइक और कार चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग कीचड़ और मिट्टी के कारण गिर रहे हैं। आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post