बिलासपुर में तापमान 31 डिग्री के पार, गर्मी-उमस ने किया बेहाल

बिलासपुर। बिलासपुर में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को सूरज की तपिश बढ़ने से पारा 31.4 डिग्री पर पहुंच गया। फिलहाल एक-दो दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को तापमान बढ़कर 31.6 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा। जिले में पिछले रविवार से बारिश नहीं हुई है। जिले में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने के आसार हैं। बुधवार को दिन भर धूप और उमस ने परेशान किया। शाम को मौसम बदला और आसमान पर बादल छाए, लेकिन सिस्टम कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है। यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post