सेंट्रल यूनिवर्सिटी:यूजी प्रवेश के लिए पंजीयन 16 तक, पहली लिस्ट 21 को

रायपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) बिलासपुर की ओर से यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 21 अगस्त को जारी होगी। इसके लिए पंजीयन 16 अगस्त तक किए जा सकते हैं। पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी किए गए थे। सीयूईटी यूजी देने वाले 1 लाख 5 हजार छात्रों ने इस विश्वविद्यालय का विकल्प दिया था।

जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के समर्थ पोर्टल के माध्यम छात्र पंजीयन कर सकते हैं। इसकी की प्रक्रिया शुरू है। 21 अगस्त शाम 5 बजे कॉमन मेरिट लिस्ट जारी करेगी। मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों के नाम आएंगे उन्हें 22 अगस्त को विभाग की ओर से मेल जाएगा। फिर उनकी ऑफलाइन काउंसिलिंग 29 अगस्त को होगी।

यूनिवर्सिटी के संबंधित विभाग में दस्तावेजों की जांच होगी। जिन छात्रों के दस्तावेज सही होंगे, उनकी लिस्ट जारी होगी। खाली सीटों के लिए यूनिवर्सिटी से दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी करेगी। इनके अनुसार छात्रों की ऑफलाइन काउंसिलिंग 4 सितंबर को होगी। सीटें खाली रहने पर यूनिवर्सिटी से 6 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसकी ऑफलाइन काउंसिलिंग 10 सितंबर को होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post