प्लेट मिल में आपदा प्रबंधन अभ्यास के लिए मॉकड्रिल का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का प्लेट मिल फैक्ट्री के नियमों के अनुसार एक संवेदनशील प्लांट है और इसलिए वैधानिक नियमों के अनुसार, प्लेट मिल में हर साल आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत, प्लेट मिल विभाग में 19 जुलाई  को आपदा प्रबंधन को मजबूती प्रदान करने और आकस्मिक आपदा से निपटने हेतु, दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य से लेकर दुर्घटना पर काबू पाने जैसे कार्यों को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रोटोकाल की पुष्टि के लिए योजनाबद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया था।

विदित हो कि प्रत्येक विभाग में आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए  प्रोटोकॉल बनाये गए हैं। इस प्रोटोकॉल की जांच हेतु समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस मॉक ड्रिल की गोपनीयता बनाये रखी जाती है, जिससे घटना की गंभीरता को प्रोटोकॉल के अनुरूप की जाने वाली कार्यवाही को सही रूप में परखा जा सके। इस अभ्यास के दौरान बीएसपी के सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, एमएमपी-1, सिविल डिफेन्स तथा गैस सेफ्टी तथा प्लेट मिल के कार्मिकों व अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए मॉक ड्रिल में भाग लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post