एक पेड़ मां के नाम अभियान में आंगनबाड़ी केंद्र में पौधरोपण

 

बिलासपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीपत बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र नवागांव में फलदार पौधे लगाए गए। पूर्व जनपद सदस्य  मनहरण लाल यादव  के मुख्य आतिथ्य में परियोजना अधिकारी  प्राथमिक शाला के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं व केंद्र के बच्चों की उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नाम, एक पेड़ बेटी ममता के नाम, महतारी वंदन हितग्राही रोशनी लासकर, जल शक्ति से नारी शक्ति रीमा साहू द्वारा फलदार पौधे लगाया गया। उन सभी ने पौधों के बड़े होते तक सुरक्षा का संकल्प भी लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post