बालोद। संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुँचे लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर चन्द्रवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उन सब से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर प्रतिमा ठाकरे झा एवं अन्य अधिकारियों ने आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सोनझर निवासी राम दर्रो ने ग्राम सोनझर में धान खरीदी केन्द्र खोलने तथा वार्ड नंबर 10 गुण्डरदेही निवासी मनोज कुमार ने अपने ग्राम के शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री निवासी गजानंद साहू ने सामाजिक पेेंशन दिलाने तथा ग्राम लिमोरा निवासी चंद्रहास साहू ने अपने गांव में सीसी रोड निर्माण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डंगनिया परसौद निवासी दिव्यांग दूरपत बाई साहू ने कृत्रिम पैर प्रदान करने की मांग की। ग्राम पेण्ड्री के युगल किशोर साहू ने अपने गांव के शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम घुमका निवासी निर्मल कुमार एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम खरथुली निवासी राजकुमार ने रोजगार दिलाने की मांग की।