धमतरी। इतवारी बाजार में हुई चाकूबाजी के अपचारी बालक को तत्काल़ कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने अभिरक्षा में लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक रोशन पटेल उम्र 27 वर्ष कोस्टा पारा धमतरी इतवारी बाजार में घूम रहा था जिसको अपचारी विधि से संघर्षरत बालक द्वारा जान से मारने की नियत से सब्जी काटने के चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला किया जिससे मृतक को गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
जिस पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.280/24 धारा 103 (1) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि अब धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजों पर अंकुश लगाने,अड्डे बाजी करनेवाले,असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।