मुख्यमंत्री ने सर्किट हॉउस कसडोल में लगाया बरगद का पौधा



 रायपुर, 14 जुलाई/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कसडोल सर्किट हॉउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत बरगद का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि बरगद का पेड़ धार्मिक महत्व क़े साथ बड़ा और छायादार पेड़ होता है। बड़ा होकर बरगद का यह पेड़ इस परिसर को सुशोभित करेगा और शीतल छाया प्रदान करेगा।



उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण एवं धरती माता क़े प्रति कृतज्ञता प्रकट करने क़े उद्देश्य ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस प्रेरणादायी अभियान को जन अभियान क़े रूप में लेते हुए प्रदेशवासियों से माँ क़े नाम पेड़ लगाने की अपील की है। 


    इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जिला पंचायत क़े सभापति नवीन मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, श्याम बाई साहू, राजेश जायसवाल, गणेश साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post