पीएचई के ईई ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्रों को दिया ’न्योता भोज’

बेमेतरा। जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में रुपेश कुमार धनंजय (कार्यपालन अभि. पी. एच. ई.) ने सेजेस बेमेतरा के पहली से आठवीं कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को न्योता भोज’’ दिया। इस दौरान बच्चों को खीर-पुड़ी, जीरा राइस, मटर पनीर, पापड़, सलाद एवं फल परोसा गया। इस दौरान नीतू कोठारी (वार्ड नं.11 पार्षद), पालकगण, स्कूल के प्रधान पाठिका (माध्यमिक) वर्षा साहू, प्रधान पाठिका (प्राथमिक)अनामिका रंजित एवं शिक्षक भी उपस्थित रहें। सभी ने न्योता भोज’’ को बहुत सराहा।

’’स्कूल में बच्चों को नेवता भोज कराया’’ से संबंधित समाचार का तात्पर्य है कि स्कूल में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाना। यह आयोजन किसी खास मौके, जैसे कि नए सत्र की शुरुआत, किसी त्योहार, या किसी अन्य विशेष अवसर को मनाने के लिए किया जा सकता है। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खुश रखना, उनके बीच सामूहिकता की भावना विकसित करना और उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित महसूस कराना होता है ताकि स्कूल के प्रति रूचि रहें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु तत्पर रहें। नेवता भोज में बच्चों ने इस आयोजन का आनंद लिया, उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post