स्कूल जतन योजना से जिले के स्कूल भवनों का हो रहा कायाकल्प

 

गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल प्रदान करने एवं सर्वसुविधायुक्त अधोसंरचना विकसित करने के उद्देय से स्कूल जतन योजना के तहत जिले के स्कूलों का मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य लगातार जारी है। योजना अंतर्गत जिले में 536 कार्य पूर्ण हो चुके है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार स्कूल भवनों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बचे हुए कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये है। स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूल भवनों के मरम्मत, जीर्णोद्धार एवं रंगाई-पुताई से बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिल रहा है। नए शि़क्षा सत्र में बिल्कुल नए कलेवर में अपना पुराना स्कूल देखकर बच्चे खुश हैं। अच्छा वातावरण निश्चित रूप से विद्यार्थियों के मानसिक दबाव को कम करते हुए अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करता है। स्कूल जतन योजना अंतर्गत आवश्यकतानुसार स्कूलों में छतों को सुधारने का काम, पॉलिश, दीवारों में रंगरोगन, शौचालयों की मरम्मत, कक्षाओं में टाइल्स के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे स्कूल भवन देखने में काफी आकर्षक लग रहे है। जिले के जिन स्कूलों में मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। वे बिल्कुल नये स्वरूप में नजर आ रहे है। इन स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवेश में पढ़ने की सुविधा मिल रही है। ग्रामीण एवं बच्चों के माता-पिता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस योजना से बच्चों को बेहतर स्कूल भवन मिलेगा और वे अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे। कलेक्टर श्री अग्रवाल स्कूल मरम्मत के प्रगतिरत कार्यों पर लगातार नजर बनाये हुए है। साथ ही बच्चों को पढ़ाई का बेहतर संसाधन एवं स्कूल भवन प्रदान करने के लिए लगातार अधिकारियों को तेजी से काम करने के लिए निर्देशित भी कर रहे हैं।  

Post a Comment

Previous Post Next Post