रोजगार सृजन में की तालमेल बनाने के लिए कोर ग्रुप का गठन होगा

नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डा मनसुख मांडविया ने रोजगार सृजन पर सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा है कि इसके लिए एक कोर समूह का गठन किया जाएगा।

डॉ. मांडविया शुक्रवार को यहां रोजगार आंकड़ों पर अंतर-मंत्रालयी गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभिन्न रोजगार डेटा स्रोतों के बीच संबंध बनाने, उन्हें स्वीकार करने और एकीकृत करने की आवश्यकता है ताकि एक ऐसी प्रणाली विकसित की जा सके जो देश में रोजगार सृजन की समग्र परिदृश्य सामने आ सके।

उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और उद्योग को शामिल करते हुए एक कोर ग्रुप बनाने की आवश्यकता है जो तालमेल बनाने और वर्तमान में अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद प्रयासों को एकीकृत करने के लिए नियमित रूप से बैठकें करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post