आधी रात पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग गश्त, 10 वारंटी गिरफ्तार

 

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में सख्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की सतत चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा निर्देशित किया गया है। बता दें कि इसी कड़ी में देर रात पुलिस ने 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा पुलिस कर्मी गस्त में शामिल थे। मिली जानकारी के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा रात 11.30 बजे से चेकिंग अभियान की शुरुवात कर देर रात तक सघन सुरक्षा जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त संदेहियों सहित गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की औचक चेकिंग कर गुजर बसर चेक किया गया। गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश अपने सकुनत पर उपस्थित मिले। गुंडा एवं निगरानी बदमाशों कों आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना पाये जाने पर सख्ती से कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई, थाना/चौकी क्षेत्रों में पूर्व में संपत्ति संबंधी अपराधों मे शामिल आरोपियों एवं जमानत से छूटे हुए पूर्व के आरोपियों की भी चेकिंग कर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर देर रात तक बेवजह घूम रहे व्यक्तियों को रोककर पूछताछ कर चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post