हर आंगन एक पेड़ अभियान संपूर्ण देश के लिए अति आवश्यक : विजय बघेल

 

भिलाई । आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आज आर्टकॉम की अभियान हर आंगन एक पेड़ के तहत वृक्षारोपण एवं उसके संरक्षण हेतु सांसद विजय बघेल ने सभी को प्रण दिलाते हुए कहा कि आगामी बारिशआज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर आज आर्टकॉम की अभियान हर आंगन एक पेड़ के तहत वृक्षारोपण एवं उसके संरक्षण हेतु सांसद विजय बघेल ने सभी को प्रण दिलाते हुए कहा कि आगामी बारिश आरंभ होने पर जैसे ही धरती नम होती है उसके पश्चात सघन वृक्षारोपण हम सभी को आरंभ करना है .

 उन्होंने आगे कहा की संस्था आर्ट काम का यह अभियान हर आंगन एक पेड़ संपूर्ण देश के लिए अति आवश्यक है इस बार की भीषण गर्मी और प्रकृति का संतुलन देखते हुए देश के हर नागरिक को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आंगन में एक छायादार या फलदार वृक्ष लगाना एवं उसे कम से कम 3 वर्ष तक सहेजना एवं संरक्षण करना चाहिए ,इसका प्रतिफल देश की संपूर्ण जनता को ऑक्सीजन ,फल, औषधि, ठंडक, छाया के रूप में प्राप्त होगा ! इस अवसर पर संस्था के सदस्यों में निशु पांडे ,शारदा गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टाचार्य, भागचंद जैन नीलकमल सोनी, अखिलेश वर्मा हंसराज पटेल रवि सिंह हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय अंजय दुबे संजय ओझा प्रशांत सुदीप अग्रवाल ,सच्चिदानंद दुबे ,बंटी नाहर ,विजय गुप्ता, बलवीर सहगल श्रीनिवास मिश्रा संजय तिवारी सुभाष शर्मा, सुनील शर्मा, डीपी साहु अशोक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे !


Post a Comment

Previous Post Next Post