जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट शुरू, एलायंस एयर की फ्लाइट सफ्ताह में तीन दिन देगी सेवा

जगदलपुर। बस्तर से अब बिलासपुर, दिल्ली और जबलपुर की राह और असाना होगी। शुक्रवार से जगदलपुर, बिलासपुर और दिल्ली की फ्लाइट शुरू कर दी गई है। इस रूट पर एलायंस एयर विमान सेवा देगा। सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट चलेगी।

जिसमें सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली की रूट पर चलेगी, जबकि बुधवार को दिल्ली-बिलासपुर-जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली रूट पर चलेगी। इसका सीधा फायदा बस्तर के यात्रियों को मिलेगा।

जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले 3 जून से फ्लाइट शुरू की जानी थी। लेकिन, समय और तारीख बदलकर 7 जून से इसकी शुरुआत कर दी गई है। कुछ दिनों के अंदर अन्य रूट पर भी सेवा शुरू की जाएगी। जिसकी प्लानिंग लगभग पूरी कर ली गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post