कोरबा । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा अनेक स्थानों में पौध रोपण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा विकासखण्ड पोडी उपरोड़ा के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सिंघियाँ में पौध रोपण किया गया। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अपने सभी शासकीय संस्थाओं में फलदार एवं छायादार पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।