अमृत सरोवरों के तट पर पौधारोपण के साथ मनाया गया पर्यावरण दिवस

 

बैकुण्ठपुर। जल है तो कल है उसी तरह वन है तो जीवन है इसी संकल्पना के साथ कोरिया जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी अमृत सरोवरों के तट पर पौधरोपण किया गया। जिले के कलेक्टर विनय लंगेह के मार्गदर्शन में अमृत सरोवरों के तट पर जनसहभागिता के साथ ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा इस वर्ष स्वच्छ हरित ग्राम की संकल्पना को लेकर स्वच्छता के साथ हरियाली को प्रोत्साहित करने संबंधी पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने इस तारतम्य में 5 जून से 12 जून तक कोरिया जिले के समस्त अमृत सरोवरों में अभियान चलाकर पौधारोपण कराए जाने के निर्देष जारी किए हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरिया जिले के जनपद पंचायत सोनहत और बैकुण्ठपुर के समस्त 54 अमृत सरोवरों के तट पर जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार पौधों का रोपण किया और उनकी सुरक्षा के साथ पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प भी लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभाई। साथ ही सभी अमृत सरोवरों के आस पास साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों ने अपने सरोवरों की स्वच्छता और पौधों से संरक्षण और संवर्धन के लिए शपथ ली।


Post a Comment

Previous Post Next Post