गरियाबंद । भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस 2024 को भूमि पुनरुद्धार की थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत गरियाबंद विकासखंड में संचालित परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत संचालित ग्रामो में उप संचालक कृषि चंदन कुमार राय एवं सहायक संचालक सह परियोजना अधिकारी एनजीडब्लूडीपी महेश कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में जलग्रहण समिति सढौली में पर्यावरण संरक्षण, भूमि संरक्षण ,जल संरक्षण व पौधरोपण के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु दीवार लेखन व रैली निकाली गयी। जिसमें वाटरशेड के सभी अधिकारी कर्मचारी, गांव के जागरूक महिलाओ, बुजुर्ग, उपसंरपंच छबिराम ध्रुव, पंचायत सचिव लोकसिंग यादव का विशेष सहयोग रहा।