नीट परीक्षा रिजल्ट पर बिहार में भी खलबली, कांग्रेस पार्टी आंदोलन पर उतारू

 

बिहार। नीट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नेशनल टेस्ट एजेंसी के कार्य पद्धति पर सवालिया निशान लगाये जा रहे हैं। द क्वालीफायर के संस्थापक ने नेशनल टेस्ट एजेंसी से जहां कई सवाल पूछे हैं, वहीं नीट परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है।  यह मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। नीट परीक्षा 2024 में नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा भारी गलती करने के आरोप लगाये जा रहे है।  पूर्णिया जिले के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान द क्वालीफायर के संस्थापक आदित्य केजरीवाल ने शुक्रवार को नेशनल टेस्ट एजेंसी से कुछ सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने सवाल किया कि 67 बच्चों ने नीट परीक्षा 2024 में टॉप किया है। पिछले कुछ सालों में 720 में 720 अंक लाने वाले में कुछ छात्र ही रहे हैं लेकिन इस बार 67 कैसे आए ? 67 में से 44 ऐसे छात्र हैं जो ग्रेस माक्र्स के आधार पर हैं। सवाल ये है कि क्या ग्रेस माक्र्स के आधार पर नीट के टॉपर्स का चयन होगा।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह ने नीट के रिजल्ट पर हुए धांधली का आरोप लगाते हुए कई सवाल सरकार से किया हैं और सरकार को इस परीक्षा की जांच करवाने मांग की है। जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक मतलब 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इनमें से 8 छात्र एक ही सेंटर के छात्र थे जो बड़े संदेह के दायरे में दिख रहे है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, इससे पहले 4 छात्र ही यह कीर्तिमान बना पाये थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post