नारायणपुर। फिट इंडिया चौंपियन ट्रॉफी ताइक्वांडो चौंपियनशिप 7 से 8 जून तक महाराष्ट्र आमगांव गोंदिया में होने जा रहा है, जिसमें अभूझमाड़ के नारायणपुर से सात खिलाड़ियों का नेशनल टूर्नामेंट में चयन हुआ है। इस टूर्नामेंट में जाने के लिए खिलाड़ियों के लिए कलेक्टर बिपिन मांझी एवं सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने 32 हजार 200 रूपये दिए हैं। कोच आर. बलरामपूरी ने बताया कि तीन साल से नारायणपुर में बच्चों को ताइक्वांडो, कीकबोक्ससिंग, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमे 450 मेडल खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किया गया है। 4 खिलाडी पूरे बस्तर से पहली बार एसजीएफआई में नेशनल खेला गया है, जिसमें खिलाड़ी विशाल भौमिक, अंजलि काँगे, दिनु गावड़े, सुमन सलाम, दिव्या काँगे, मुस्कान साहू, स्वेता भौमिक शामिल हैं। कलेक्टर मांझी ने इन सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी।