प्राचार्य को IAS अफसर ने लगाई फटकार, स्कूल परिसर में गंदगी देखकर भड़के

 

बिलासपुर। बिलासपुर के रमतला में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय परिसर में गंदगी देख कर प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्राचार्य के प्रति नाराजगी जताई। किचन और स्टडी रूम में वास्तु के हिसाब से आवश्यक सुधार करने कहा। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव बोरा ने रमतला के साथ चांटीडीह और बृहस्पति बाजार स्थित छात्रावासों का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में नक्सल हिंसा प्रभावित जिलों के गरीब बच्चों को रखकर यहां पढ़ाई एवं खाने -पीने की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराई जाती है। प्रमुख सचिव ने स्कूली बच्चों से कहा कि वह एकलव्य की तरह ध्यान केन्द्रित कर जीवन का लक्ष्य साधें। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को दिए सफलता के टिप्स दिए। आवासीय विद्यालय परिसर रमतला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post