बहू को प्रताड़ित करने वाले ससुराल पक्ष के चार लोग गिरफ्तार


अंबिकापुर। टोनही का आरोप लगाकर बहू को प्रताड़ित करने के आरोप पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी रघुनाथपुर में विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2012 मे प्रार्थिया की कोट निवासी उमाशंकर यादव से सामाजिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ था। ससुर भोला यादव ने डंडा से प्रार्थिया क़े साथ मारपीट की। इसके साथ ही सास राधा यादव एवं ननद सोनू यादव द्वारा जादू टोना करने और टोनही कहकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट की गई। पुलिस टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, प्रधान आरक्षक संजय कुमार नागेश,आरक्षक अरविन्द तिवारी, राकेश एक्का शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post