मतदान करने गया परिवार, घर में हो गई चोरी


सरकंडा। सरकंडा के चिंगराजपारा में रहने वाला परिवार मतदान करने गया था। इस दौरान चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 70 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सरकंडा के चिंगराजपारा में रहने वाली अनीश मसीह गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे मतदान करने के लिए रेलवे क्षेत्र स्थित अपने मायके गई थीं। उनका पति सुदर्शन पहले ही वहां चले गए थे। शाम को वे कुछ देर के लिए घर आईं। रात को महिला अपने पति के साथ मायके में ही रुक गईं। दूसरे दिन सुबह वे पति के साथ घर आईं। दरवाजा खोलकर वे कमरे में गईं तो सामान बिखरा हुआ था। किचन में रखी अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। छत के रास्ते घुसे चोरों ने आलमारी से चांदी की पायल, बिछिया, सोने का मंगलसूत्र और 70 हजार रुपये पार कर दिए थे। महिला ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post