यातायात पुलिस ने मालवाहक, वाहन मालिक और यूनियन अध्यक्ष की ली मीटिंग

धमतरी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा भारी मालवाहक,वाहन मालक, चालक एवं यूनियन अध्यक्ष सदस्य की संयुक्त रूप से मिटिंग आयोजित किया गया था। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभोर अग्रवाल एवं आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम के उपस्थिति में शहर में सुगम, सुरक्षित यातायात संचालन के ध्येय से शहर में चलने वाले भारी मालवाहक वाहन मालक, चालक एवं यूनियन अध्यक्ष सदस्य का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post