बीएसपी टीम ने प्लेट कंबाइंड के विरुद्ध सेमी फ़ाइनल जीत कर फ़ाइनल मैच में बनाई जगह


भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा, 3 मई 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में, अंतर जिला टी-20 सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित की गई थी। इस रोमांचक मुकाबले में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने, प्लेट कंबाइंड को 3 विकेट से हराकर अंतिम मैच पर अपनी जगह बना ली है। अमनदीप खरे ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार शतक बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अमनदीप खरे सेमीफाइनल मैच के स्टार रहे, जिन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों के साथ 105 रन बनाए। प्लेट कंबाइंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 168 रन बनाये। 20 ओवर के बाद, अमित यादव ने 50 और आशुतोष सिंह 42 रन बनाए। बीएसपी की गेंदबाजी में विजय शर्मा ने 3 विकेट, देव आदित्य सिंह ने 2 विकेट, ऐश्वर्या मरिया और सौरभ खैरवार ने 1 विकेट प्राप्त किये। बीएसपी की बल्लेबाजी में, अमनदीप खरे ने 59 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों के साथ 105 रन बनाए, जबकि शुभम मौर्या ने 20 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए, एरियन डेवाइड ने 2, सत्यम दुबे ने 2 और हर्ष यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। बीएसपी टीम के कप्तान अमनदीप खरे और कोच राजा बनर्जी के मार्गदर्शन में, बीएसपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है।


Post a Comment

Previous Post Next Post