अंबिकापुर। इंस्टाग्राम में अभद्र मैसेज भेजकर नाबालिग युवती को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा नाबालिग को बुरी नीयत से इंस्टाग्राम में अभद्र मैसेज भेजकर लगतार परेशान किया जा रहा था। आरोपी क़े कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया ने 5 मई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि केनाबाँध निवासी राजा सोनी से प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी की जानपहचान पूर्व से थी, जिस कारण प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी राजा सोनी से मोबाइल में बातचीत करती थी।
30 अप्रैल से 4 मई 2024 क़े बीच राजा सोनी द्वारा बदनाम करने की नीयत से नाबालिग क़े साथ वाली फोटो इंस्टाग्राम में डालकर लगातार परेशान कर रहा था, साथ ही पीडि़ता द्वारा मना करने पर पीडि़ता एवं परिवार को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लगातार अभद्र बातचीत किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की सहायता से आरोपी क़े सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम राजा सोनी केनाबांध तालाब क़े पास अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना क़े सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपी क़ी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी क़े विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।