भालुओं ने किया दो ग्रामीणों पर जानलेवा हमला


सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए 2 ग्रामीणों पर भालुओं ने हमला कर दिया। यह हमला अलग-अलग जगह पर हुआ है। जख्मी दोनों महिला और पुलिस को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम करीब 6 बजे ग्राम झिरमिटी निवासी अजय ठाकुर के परिवार के लोग झिरमिटी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़कर एकत्र कर रहे थे। अजय ठाकुर तेंदूपत्ता को बांधने के लिए बरगद की रस्सी निकाल रहा था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने उसके हाथ-पैर, सिर और कमर को नोच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post