बलौदाबाजार। कलेक्टर के एल चौहान कल नगर के औचक निरीक्षण में निकले और सब्जी बाजार, व्यवसायिक काम्प्लेक्स, आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय,नगर के गार्डन सहित मुख्य मार्ग पर बनाये जा रहे पाथवे का निरीक्षण किया एवं चल रहे विकास कार्यों का तय समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बलौदाबाजार के सब्जी बाजार का निरीक्षण किया और अस्त-व्यस्त स्थिति को देख नगरपालिका अधिकारी को शीघ्र व्यवस्थित करने निर्देश दिए। कलेक्टर आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय के निर्माणाधीन नये भवन का भी अवलोकन किया और 15 जून तक निर्माण पूरा करने निर्देश दिए ताकि नये शिक्षा सत्र में यहाँ छात्र छात्राएं नये भवन में शिक्षा ग्रहण सके।
कलेक्टर चौहान ने बताया कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया है और क्या क्या आवश्यकता है जिसको पूछा भी है तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने अधिकारियों को निर्देशित किया है।